राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। टेक महिंद्रा के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट विनीत नैय्यर का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। यह खबर टेक महिंद्रा के पूर्व MD और CEO सीपी गुरनानी ने सोशल मीडिया साइट X के जरिए दी है। नैय्यर ने 2009 में महिंद्रा द्वारा सत्यम को खरीदने की डील में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने विनीत नैय्यर के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि विनीत नैय्यर के निधन की खबर साझा करते हुए मुझे दुख हो रहा है। विनीत भारतीय व्यापार परिदृश्य में जीवन से भी बड़ी हस्ती थे।
उन्होंने आगे लिखा कि विनीत, आपकी बुद्धिमत्ता, आपके नेतृत्व और अपने करियर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा महिंद्रा समूह को समर्पित करने के लिए धन्यवाद। आनंद महिंद्रा ने विनीत नैय्यर के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है।
आनंद महिंद्रा ने विनीत नैय्यर के साथ अपनी ये फोटो भी सोशल मीडिया साइट X पर शेयर की है।
IAS के रूप में की थी करियर की शुरुआत
विनीत नैय्यर का जन्म 1939 में हुआ था। उन्होंने विलियम्स कॉलेज, मैसाचुसेट्स (US) से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। उनका करियर इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) से शुरू हुआ और उन्होंने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, हरियाणा एग्रीकल्चर सेक्रेटरी और केंद्र सरकार में आर्थिक मामलों के विभाग के डायरेक्टर सहित कई पदों पर काम किया।
वर्ल्ड बैंक के साथ 10 साल किया काम
विनीत नैय्यर ने वर्ल्ड बैंक के साथ 10 सालों से ज्यादा समय तक काम किया। वह सरकारी कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के फाउंडिंग चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे थे। इसके बाद उन्होंने HCL कॉर्पोरेशन लिमिटेड के MD के रूप में भी काम किया। इसके अलावा वे HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम कर चुके थे।