राष्ट्र आजकल /प्रदीप बच्चन / बलिया यूपी
बलिया(यूपी) स्थित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष-एजाज अहमद और बांसडीह तहसील अध्यक्ष-सरफराज अहमद थाना-मनियर के रामपुर दक्षिण निवासी के पिता जी के इंतकाल की खबर सुनकर जनपद व क्षेत्र के लोगो को उनके दरवाजे पर आना जाना लगा रहा। बताया जाता है कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष-एजाज अहमद और बांसडीह तहसील अध्यक्ष-मु० सरफराज के पिता-शेख ऐनुद्दीन 80 वर्ष का इंतकाल की मंगलवार कि शाम हो गया। ख़बर सुनकर जनपद व क्षेत्र के लोगो ने उनके दरवाजे पर पहुच कर उनके परिवार वालो को अल्लाह ताला सब्र दे रहे थे ।