राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 10 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई है। एयरटेल के शेयर में गुरुवार (19 सितंबर) को कारोबार के दौरान 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई, जिसके चलते इसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए के माइलस्टोन पार कर गई।हालांकि, बाद में शेयर में गिरावट हुई और यह 1.03% की तेजी के साथ 1,672 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
इससे कंपनी का मार्केट कैप कम होकर 9.97 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी ने महज 18 सेशन में अपनी मार्केट वैल्यू में 1 लाख करोड़ रुपए जोड़ा हैं।इस साल की शुरुआत में मार्केट वैल्यू के लिहाज से एयरटेल देश की 7वीं बड़ी कंपनी थी। लेकिन, 9 महीने में तेज ग्रोथ करते हुए कंपनी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और ICICI बैंक जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा।वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4,160 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। सालाना आधार पर इसमें 157.90% बढ़ोतरी रही।
अप्रैल-जून 2023 में कंपनी को 1,613 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।अप्रैल-जून एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (संचालन से आय) सालाना आधार पर 2.85% बढ़कर 38,506 करोड़ रुपए रहा। 2023 की समान तिमाही में यह 37,440 करोड़ रुपए रहा था।