राष्ट्र आजकल/लालजी राय/उमरिया
सनातन धर्म का विशेष त्यौहार नवरात्र माना गया है शारदीय नवरात्र विशेष हो जाता है क्योंकि जगह जगह मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से मां की आराधना की जाती है शारदीय नवरात्र बच्चे बुजुर्ग मातृशक्ति सभी को ब्रेसबी से इन्तजार रहता नवरात्र पर्व चल रहा है लोग भक्ति के रंगों से सराबोर है जगह जगह मां की ज्योति जल रही पूजा अर्चना हो रही है जिसे देखते हुए इंदवार थाना प्रभारी श्री शिवनाथ प्रजापति और उनकी टीम बड़ी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभा रहे हैं थाना प्रभारी स्वयं इंदवार थाना अंतर्गत ग्रामों का भ्रमण कर प्रतिदिन व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं और असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर पुलिस द्वारा बनाई गई है दिन में गस्ती तो की जाती है लेकिन रात्रि में सघन गस्ती कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते हैं साथ ही सीधे सीधे असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कोई भी व्यक्ति अगर विध्न पैदा दंगा लड़ाई झासा करता हैं तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।आमजन ग्रामीणो से मुलाकात कर ऐसे लोगों की जानकारी देने के लिए कहा गया है फोन के माध्यम से ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी हमें सूचित करें पुलिस सदैव तैनात रहेगी साथ ही आपसी भाईचारे सौहार्द पूर्वक नवरात्रि पर्व त्यौहार बनाने की अपील की है।
- श्री शिवनाथ प्रजापति इंदवार थाना का प्रभार संभालते ही अपराधियों की खैर नहीं
इंदवार थाना प्रभारी शिवनाथ प्रजापति कमान जब से संभाले है अपराधियों की खैर नहीं अपराधी कितना भी बड़ा सातिर हो श्री प्रजापति से बचने वाले नहीं लगातार अपराधियों पर लगाम लगाते रहते उनका कहना है की आए दिन अपराधियों की धर पकड़ निरंतर जारी और अपराधियों पर विशेष नजर बनाए रखते हैं जब से इंदवार थाना की कमान संभाली है क्षेत्र में अमन चैन शुद्ध वातावरण दिखाई देता है और अपराधियों की खैर नहीं।