राष्ट्र आजकल/बबलू शर्मा/लटेरी विदिशा
सीएम राइज विद्यालय लटेरी के केंपस 1 एवं कैंपस 2 में मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्मण सिंह बघेल विधानसभा प्रभारी शिव चरण लाल प्रजापति नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत राम गुलाम राजोरिया महामंत्री भाजपा मंडल लटेरी रणवीर सिंह राजपूत मुख्य नगर पालिका अधिकारी लटेरी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री रामेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा सीएम राइज विद्यालय की अवधारणा एवं सृजन कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित जनों को प्रस्तावना के रूप में परिचित कराया गया श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशल एवं नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षा एवं आत्मनिर्भर होने वाली शिक्षा पर जोर दिया गया है उसी के अनुरूप आज यह सृजन कार्यक्रम रखा गया है विद्यालय में आयोजित त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम से अभिभावकों को अवगत कराया गया विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक संख्या में मॉडल एवं चार्ट तैयार किए गए जिनकी सराहना उपस्थित सभी अधिकारीगण नागरिकों एवं अभिभावकों द्वारा की गई अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि सीएम राइज विद्यालय की स्थापना बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे कैंपस 2 के माध्यमिक विभाग के प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार जैन के प्रयासों से कक्षा 6 से 8 तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा भी गरबा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं बहुत सुंदर मॉडल एवं चार्ट बनाए गए कक्षा 6 से 8 तक की सभी कक्षाओं को प्रिंट रिच देखकर अभिभावक गणों द्वारा सराहना की गई