राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I चीन के झुहाई शहर में सोमवार रात को 62 साल के एक बुजुर्ग ने कार से कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक फैन नाम का आरोपी अपने तलाक के बाद पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज था।
ये घटना एक स्पोर्ट सेंटर के पास हुई, जहां लोग एक्सरसाइज करने पहुंचे थे। ये हमला था या एक्सीडेंट, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है।
फैन को कार में एक चाकू के साथ पकड़ा गया था। उसके गले पर खुद को चोट पहुंचाने के निशान थे। जब उसे पकड़ा गया तब वह बेहोश था, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
चीन ने खबर को सेंसर किया झुहाई में मंगलवार को सेना की प्रदर्शनी का आयोजन होना था। इसके चलते चीन सरकार ने लोगों की मौत की खबर को सेंसर कर दिया। न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह इस खबर से जुड़े कई आर्टिकल चीनी मीडिया से हटाए गए।
इसके अलावा जो आर्टिकल पब्लिश भी हुए, उन्हें बिना फोटो और वीडियो के पब्लिश किया गया। हालांकि घटना से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गए। इन्हें यंग ली नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया था।