hi Hindi en English pa Punjabi ur Urdu
State City Dropdown
ताजा खबरें

एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर!इंडिगो ने एअर इंडिया ग्रुप को पैसेंजर्स के मामले में पीछे छोड़ा

इंडिगो ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के मामले में एअर इंडिया ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है। DGCA के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में इंडिगो ने 4.14 मिलियन यानी करीब 41.4 लाख इंटरनेशनल पैसेंजर्स को कैरी किया।

वहीं एअर इंडिया ग्रुप (एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिलाकर) ने सिंतबर तिमाही में 4.10 मिलियन यानी 41 लाख पैसेंजर्स को कैरी किया। यह अंतर छोटा है, लेकिन पिछले 6 साल में पहली बार इंडिगो ने इंटरनेशनल सेगमेंट में टॉप पोजिशन हासिल की है।
अलग-अलग एयरलाइंस ने कितने पैसेंजर्स कैरी किए
DGCA डेटा में इंडिगो सबसे आगे रहा। एअर इंडिया ग्रुप में एअर इंडिया ने अकेले 2.38 मिलियन पैसेंजर्स कैरी किए, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1.72 मिलियन पैसेंजर्स को अपने डेस्टिनेशंस तक पहुंचाया। अन्य एयरलाइंस काफी पीछे रहीं।

स्पाइसजेट ने 0.31 मिलियन और अकासा एयर ने 0.21 मिलियन इंटरनेशनल पैसेंजर्स कैरी किए। इस तिमाही में इंडिगो के लगातार ऑपरेशंस और हाई फ्रीक्वेंसी रूट्स पर फोकस ने उसे फायदा पहुंचाया।
पिछली तिमाहियों में क्या ट्रेंड रहा था
इससे पहले जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में एअर इंडिया ग्रुप काफी आगे था। तब ग्रुप ने 4.55 मिलियन पैसेंजर्स कैरी किए थे, जबकि इंडिगो के पास 3.93 मिलियन थे। अप्रैल-जून तिमाही में अंतर कम हुआ और जुलाई-सितंबर में इंडिगो ने लीड ले ली। एक्सपर्ट्स का कहना है कि समर और शुरुआती फेस्टिव सीजन में ट्रैवल डिमांड बढ़ने से इंडिगो को फायदा मिला।

एअर इंडिया ग्रुप की कैपेसिटी पर असर इसलिए पड़ा है, क्योंकि पुराने एयरक्राफ्ट को अपग्रेड के लिए ग्राउंड किया गया और नए प्लेन की डिलीवरी में देरी हुई। इसके अलावा जून में अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बोइंग 787 क्रैश के बाद सेफ्टी रिव्यू में इंटरनेशनल वाइड-बॉडी ऑपरेशंस 15% तक कम कर दिए गए। इससे पैसेंजर्स की संख्या प्रभावित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 7 =

Back to top button