ताजा खबरेंबिज़नेस
चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सोने की कीमत में 80 रुपए की गिरावट, ₹1,32,394/10g पहुंचा

सोने और चांदी की कीमत में आज (19 दिसंबर) मामूली गिरावट देखी जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 80 रुपए घटकर ₹1,32,394 हो गई है।
गुरुवार को इसकी कीमत 1,32,474 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इससे पहले 15 दिसंबर को सोने की कीमत 1,33,249 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थी।
वहीं, चांदी के दाम आज 784 रुपए घटकर ₹2,00,336 प्रति किलो पर आ गए हैं। इससे पहले गुरुवार को चांदी ₹2,01,120/kg के ऑल टाइम हाई पर थी।IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता।
इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।





