
बीते साल पांच अगस्त के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बना हुआ है. लेकिन कई बांग्लादेशी अख़बारों की नज़र में बांग्लादेश में इंक़लाब मंच के नेता शरीफ़ उस्मान हादी और एक हिंदू युवक की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है.
शनिवार को बांग्लादेश ने नई दिल्ली में अपने हाई कमीशन के बाहर हुए प्रदर्शन पर विरोध दर्ज किया था.
इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि इस घटना को लेकर भारत ने बांग्लादेश के कुछ मीडिया में फैलाए जा रहे ‘भ्रामक प्रोपेगैंडा’ को देखा है.
बांग्लादेश ने कहा है कि इसे केवल ‘भ्रामक प्रोपेगैंडा’ कहकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.
बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार के मुताबिक, “पांच अगस्त को हुए राजनीतिक बदलाव के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बना हुआ है. लेकिन अब ये संबंध और ज्यादा बिगड़ गए हैं.”
दोनों देश अपने राजनयिक मिशनों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.”
बांग्लादेश के भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने चटगांव स्थित वीज़ा केंद्र को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की जानकारी दी है.




