धौलपुर पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की खबर आई सामने
पुलिस अध्यक्ष ने डकैतों को ढूंढने पर ₹50000 का रखा इनाम

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। बुधवार सुबह धौलपुर के बसई डांग थाना इलाके के सात क्यारी के जंगलों में धौलपुर पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई. जिसमें पुलिस ने डकैत अजीत ठाकुर समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.धौलपुर के बसई डांग थाना इलाके में सात क्यारी के जंगलों में बुधवार सुबह धौलपुर पुलिस और डकैत अजीत ठाकुर के गैंग के बीच एनकाउंटर हो गया. इस दौरान डकैत अजीत ठाकुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. ऑपरेशन के दौरान उसके साथी कल्याण ठाकुर और धीरज के साथ दो और बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह साइबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि 50,000 रुपये का इनामी बदमाश अजीत ठाकुर और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश कल्याण ठाकुर अपने गिरोह के साथ बसई डांग थाना क्षेत्र के सात क्यारी के जंगलों में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।
मुखबिर की सूचना के आधार पर एक स्पेशल पुलिस टीम बनाई गई. DST टीम को ऑपरेशन में शामिल करके मौके पर भेजा गया. जैसे ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पुलिस ने भी अपराधियों पर फायरिंग की. एनकाउंटर के दौरान अपराधी अजीत ठाकुर के पैर में गोली लग गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर डकैत अजीत ठाकुर, कल्याण ठाकुर, धीरज और दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया
SP ने आगे बताया कि बदमाश अजीत और कल्याण ठाकुर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बदमाश धीरज पर 10 हजार रुपये का इनाम है.इसके अलावा पुलिस ने उनके साथ दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. बदमाश अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर पर हत्या की कोशिश, लूट, डकैती, जबरन वसूली जैसे एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. SP ने दावा किया है कि जांच के दौरान बड़े अपराधों का खुलासा हो सकता है. घायल बदमाश अजीत ठाकुर को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. बदमाश अजीत के पैर में गोली लगी है। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया |





