आईए जानते हैं विंटर में बालों को मज़बूत और घना कैसे बनाएं
दही और अंडे से इस तरह बनाएं प्रोटीन हेयर मास्क

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। सर्दियों में रूखे और बेजान हो चुके बालों के लिए दही और अंडे से बना प्रोटीन हेयर मास्क बेहद असरदार घरेलू उपाय है. यह मास्क बालों को गहराई से पोषण देता है, फ्रिज़ कम करता है और ड्रायनेस दूर कर उन्हें सॉफ्ट व शाइनी बनाता है. नियमित इस्तेमाल से विंटर में भी बाल मजबूत और लहराते नजर आते हैं.सर्दियों में ठंडी हवा, धूप की कमी और ड्राइनेस की वजह से बाल रूखे, बेजान और फ्रिज़ी हो जाते हैं. ऐसे में महंगे हेयर ट्रीटमेंट की जगह अगर आप घर पर ही नेचुरल केयर चाहती हैं, तो दही और अंडे से बना प्रोटीन हेयर मास्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह DIY मास्क न सिर्फ बालों को पोषण देता है, बल्कि उन्हें अंदर से मजबूत बनाकर नेचुरल शाइन भी लौटाता है दरअसल, अंडा और दही दोनों ही प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए बेहद जरूरी है. अंडे में मौजूद प्रोटीन और विटामिन A, D और E बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और टूटने की समस्या को कम करते हैं. वहीं दही एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ करता है और डैंड्रफ की परेशानी को भी कम करने में मदद करता है
इस हेयर मास्क के फायदे
- रूखे और बेजान बालों में नमी लौटाता है.
- बालों की मजबूती बढ़ाता है और हेयर फॉल कम करता है.
- फ्रिज़ और दोमुंहे बालों की समस्या घटाता है.
- बालों को स्मूद, सॉफ्ट और शाइनी बनाता है.
- विंटर में होने वाली ड्रायनेस से बचाव करता है.
1 पूरा अंडा, 3-4 चम्मच सादा, बिना मीठा वाला दही, एक बाउल में अंडा फोड़ें और उसमें दही डालें दोनों को अच्छे से फेंट लें, ताकि स्मूद और क्रीमी पेस्ट बन जाए अब इस मिश्रण को सूखे या हल्के गीले बालों पर लगाएं सबसे पहले स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, फिर बालों की लंबाई में लगाते हुए सिरों तक पहुंचाएं बालों को जूड़े में बांधकर शावर कैप पहन लें मास्क को 30–45 मिनट तक लगा रहने दें.
मास्क हटाते समय हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. गर्म पानी से अंडा पक सकता है, जिससे बालों से निकालना मुश्किल हो जाता है. इसके बाद हल्के शैंपू से बाल धो लें. जरूरत लगे तो दो बार शैंपू कर सकती हैं |
अगर आप सर्दियों में भी अपने बालों को सॉफ्ट, मजबूत और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो दही और अंडे से बना यह नेचुरल हेयर मास्क जरूर ट्राई करें. नियमित इस्तेमाल से आपके बाल सच में लहराने लगेंगे |





