राष्ट्र आजकल / नितिन शर्मा/ छिंदवाड़ा/ राज्यसभा सांसद डॉक्टर विकास महात्मे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात ही राज्यसभा सांसद डॉ महात्मे ने प्रेस वार्ता में कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 4148 चयनित दिव्यांगों को लगभग 4करोड़ के सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना प्रारंभ किया गया है
राज्यसभा सांसद डॉ महात्मे ने प्रेस वार्ता में कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 4148 चयनित दिव्यांगों को लगभग 4करोड़ के सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना प्रारंभ किया गया है
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के विशेष आग्रह पर छिंदवाड़ा में भी शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद दिव्यांगों को भी उपकरण बांटे जाएंगे इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर के अलावा जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।