राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने 18,000 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO लाने का ऐलान कर दिया है। यह FPO 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ओपन रहेगा। वहीं, एंकर निवेशक 16 को इस FPO के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।
वोडाफोन आइडिया ने अपने FPO के लिए प्राइस बैंड ₹10 से ₹11 के बीच तय किया है। निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 1298 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। ऐसे में यदि आप FPO के अपर प्राइज बैंड ₹11 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,278 लगाने होंगे।
इन्वेस्टर्स और एनालिस्ट के साथ बातचीत करेगी वोडाफोन आइडिया
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 11 अप्रैल 2024 को बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP)को स्वीकार करने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है। वोडाफोन आइडिया 15 अप्रैल से ऑफर के खत्म होने तक रोड शो करेगी, जिसमें वह इन्वेस्टर्स के साथ ही एनालिस्ट के साथ बातचीत करेगी।
हाल ही में वोडाफोन आइडिया के शेयर होल्डर्स ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फंड का इस्तेमाल 5G रोलआउट करने और 4G सर्विस को बेहतर करने में करेगी।
इसके साथ ही यह फंडरेजिंग कंपनी को अपनी कॉम्पिटेटिव पोजिशनिंग में सुधार करने और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने में भी सक्षम बनाएगा।