राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आगामी 09 अगस्त 2024 को वर्ल्ड इंडीजीनियस प्यूपिल डे / विश्व मूलवासी दिवस समारोह मंडला जिले के ट्राईबल समुदाय एवं समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय मंडला एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होना है। इसके लिये आयोजक समिति का गठन किया चुका है। इस वर्ष जिले के युवा टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर विचार-विमर्श उपरान्त निर्णय लिया जाना प्रस्तावित है।
प्रचार-प्रसार, व्यवस्था एवं समुदाय के प्रत्येक परिवार से बिरार राशि एवं साधन सामग्री संग्रह हेतु टीम तैयार कर जिम्मेदारी देना। सहित अन्य आवश्यक विषय, जो विचार हेतु उपस्थित सदस्यों द्वारा बैठक में लाया जावेगा।
आयोजक समिति ने सभी सम्मानीय सदस्यों से दिनांक 14/07/2024 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे आदिवासी धर्मशाला, संगमघाट महाराजपुर मंडला में सादर उपस्थित होने की अपील की है।