भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर देखते हुए बीजेपी की तैयारियां जोरों पर चल रही है।MP बीजेपी ने अपनी पैठ मजबूत करने के लिए जिला कार्यसमिति के गठन की प्रक्रिया शुरु कर दी है।इसके लिए जिलों में प्रतिनिधि भेजना शुरु कर दिए है, जो कार्यसमिति के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्षों से चर्चा करेंगे।प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जिला कार्यसमिति में 90 सदस्य होंगे, जिसमें 30 महिलाएं और 6 अजा/अजजा वर्ग के व्यक्ति होंगे।8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री और 1 कोषाध्यक्ष, पदाधिकारियों में 7 महिलाएं, 2 अजा/अजजा वर्ग से होंगे। जिलाध्यक्षों को जिला समिति तैयार कर 14 जनवरी 2021 के पहले बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भेजना होगा।