राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। मण्डला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 नर्मदा जी वार्ड के निवासी किशोर रजक वर्षों से साई भक्ति में लीन हैं। उनकी सेवा भक्ति की चर्चा मप्र में ही नही कई राज्यों में सुनाई और दिखाई देने लगी है। साई भक्त किशोर आज नवरात्रि से मौन उपवास के साथ भिक्षावृति के लिए घर से निकल जाएगे जो दशहरा के दिन लौटेंगे अपने वाहन में साई प्रतिमा की स्थापना कर वे घर-घर जाकर नंगे पांव सुबह से शाम तक अलग-अलग वार्डों के गली मोहल्लों में जाते हैं जहां पर धर्मप्रेमी अपनी स्वेच्छा से तेल मिर्ची नमक अनाज के साथ जो भी सामग्री उन्हें देता है वे उसे साहर्ष स्वीकारते हैं। उन्होंने बताया कि आज तक उनके भण्डारे में कोई कमी नही हुई भिक्षा मांगते हैं और इन दस दिनों में जो भी राशि सामग्री एकत्रित होती है उसे वे दशहरा के दिन भण्डारा आदि कराकर खर्च कर देते हैं। बता दें कि दशहरा के दिन साई बाबा की पुण्य तिथि होती है। इस दिन वे भण्डारे के साथ हवन पूजन पाठ करते हैं। इस भण्डारे में सैंकड़ो लोग शामिल होते हैं। यह सिलसिला 17 वर्षों से निरंतर जा रहा है।