राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | रणबीर और आलिया नए साल का जश्न मनाने के लिए जंगल सफारी को चुना है। नए साल के मौके पर रणबीर और आलिया ने एक साथ सुकून के पल बिताए। इस बार आलिया भट्ट ने रणबीर साथ तस्वीर शेयर कर नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। हाल ही में आलिया और रणबीर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। जिससे ये पता चला था कि दोनों नए साल की पार्टी मुंबई में नहीं करने वाले हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस खुद नजर आ रही हैं। उनके पीछे जंगल दिखाई दे रहा है। दूसरी तस्वीर रणबीर कपूर की है। इसमें वो टोपी लगाए हुए और कुछ पीते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में शेर-शेरनी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म की पहली झलक सामने आई है। इसी साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी एक साथ रिलीज होगी। फिल्म को थ्रीडी में रिलीज करने की योजना है।