ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | फूलबाग चौराहे पर पिछले एक महीने से किसान आंदोलन के समर्थन में जारी धरने पर हमला, हंगामा और उपद्रव मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने महापुरुषों की तस्वीर फाड़ी, मारपीट की, महिलाओं के साथ अभद्रता की। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि वे तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे तभी धरना दे रहे लोगों ने इसका विरोध किया और धक्का मुक्की की। उधर धरना दे रहे लोगों के समर्थन में कांग्रेस मैदान में उतर आई है।दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर पिछले एक महीने से माकपा,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और किसानों सहित अन्य कई संगठनों के साथ धरने पर है। रविवार को अचानक घटे एक घटनाक्रम में यहाँ दो पक्ष आपस में भिड़ गये। यहाँ बड़ी संख्या में युवकों का एक समूह हाथ में तिरंगा और बैनर लिये आया और राष्ट्रवादी नारे लगाने लगे। इसी दौरान यहाँ किसानों के समर्थन में चल रहे धरने पर बैठे नेताओं से इनका मुँहवाद हो गया। थोड़ी ही देर में मुँहवाद मारपीट और हंगामे में बदल गया।