राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। नए साल के स्वागत को लेकर दुनियाभर में लोग उत्साहित होते हैं। हर कोई नए साल को अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहता है। आने वाले साल को उत्साह से मनाने के लिए लोग कई तरह की योजनाएं बनाते हैं। वहीं नए साल पर लोग अपने परिवार, दोस्तों या किसी खास के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। साल 2023 को लेकर भी लोगों ने कई सारी योजनाएं बना ली होंगी। नए साल पर लोग संकल्प लेते हैं, कुछ नया करने की योजना बनाते हैं या लक्ष्य निर्धारित करते हैं। ऐसे ही जो लोग किसी दोस्त को पसंद करते हैं, वह इस मौके पर प्यार का इजहार भी करना चाहते हैं, ताकि उनका आने वाला साल प्यार और खुशियां लेकर आए। बजट में सफर के लिए आप ट्रेन या बस का विकल्प तो चुन लेते हैं, लेकिन हिल स्टेशन पर पहुंचकर पैसों की बचत करने के लिए बस से घूमने वाले पॉइंट पर जाते हैं। इसमें समय अधिक लग सकता है और दो दिन के ट्रिप में सब कुछ घूमना असंभव हो जाता है। वहीं अगर आप कोई निजी टैक्सी बुक करते हैं तो भले ही समय कम लगे लेकिन पैसे अधिक व्यय करने पड़ सकते हैं। इसलिए सोच समझ कर स्थानीय जगहों को घूमने की योजना बनाएं। अगर बस से सफर कर रहे हैं तो कम समय में घूमने की प्लानिंग कर लें। वहीं टैक्सी से सफर कर रहे हैं तो जितना हो सके, किराया कम कराने की कोशिश करें। लोग होटल बुकिंग करते समय कमरे की कीमत पर ध्यान देते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आसपास आबादी हो। खाने के लिए रेस्तरां या दुकानें हों। होटल की लोकेशन ऐसी हो, जहां से सार्वजनिक परिवहन या टैक्सी स्टैंड बहुत अधिक दूर न हो। पहाड़ों पर एक किलोमीटर का रास्ता भी लंबा लग सकता है, क्योंकि यह चढ़ाई नुमा होता है और मैदानी क्षेत्रों पर रहने वालों के लिए यह सफर तय करना मुश्किल हो सकता है।