राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | टीवी एक्टर पारस कलनावत सीरियल ‘अनुपमा’ छोड़ चुके हैं। इस सीरियल में पारस अनुपमा (रूपाली गांगुली) के बेटे समर का किरदार निभाते थे और अब पारस ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आएंगे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पारस कलनावत ने ‘झलक दिखला जा 10’ का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है और इसी चीज से नाराज मेकर्स ने पारस को सीरियल से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं, अब पारस ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेता ने इस पूरे विवाद पर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के बारे में हैरान कर देने वाली बात कही है। पारस ने सीरियल छोड़ने के बाद अनुपमा के कलाकारों का रिएक्शन बताया है। अभिनेता ने कहा कि मैं सबसे ज्यादा रूपाली गांगुली के व्यवहार से हैरान हूं। उन्होंने इस पूरे विवाद के बाद मुझसे संपर्क नहीं किया है। मैं हैरान हूं कि इतना सब होने के बाद मुझसे सिर्फ कुछ लोगों ने संपर्क किया है। अनुपमा के कलाकारों में से सिर्फ निधि शाह, सुधांशु पांडे और मुस्कान बामने ने मुझे फोन किया था। जब कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई तब मदालसा शर्मा का भी मैसेज आया था। अभिनेता ने ये भी कहा कि वह यह समझते हैं कि कुछ लोग मेकर्स की गुड बुक्स में रहना चाहते हैं।
पारस ने बताया कि इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा राजनीति होती है। यहां पर खुद को बचाना काफी मुश्किल है। एक्टर ने दावा किया कि शो के मेकर्स ने उनसे संपर्क नहीं किया था। उनकी मेकर्स के साथ कोई मीटिंग नहीं हुई। यह सब अचानक हुआ है। पारस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि उन्हें रात आठ बजे टर्मिनेशन का लेटर ईमेल पर मिला था और इसके चंद मिनट बाद दी उन्हें शो से बाहर निकालने की खबर सामने आ गई थी।