राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | फिल्मी सितारों की मोटी फीस चर्चा में रहती है। मगर, फिल्म में अभिनय के अलावा संगीत का भी दबदबा है। फिल्मों में हीरो-हीरोइन पर फिल्माए जाने वाले गाने, आखिर सुरीली आवाज के ये जादूगर ही तो गाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्मी गानों को अपनी आवाज से सजाने के लिए ये नामी सिंगर्स फीस भी स्टार्स के बराबर ही लेते हैं। मोटी फीस लेने वाले सिंगर्स की लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं… नेहा कक्कड़ आज गायकी की दुनिया का बड़ा नाम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत माता रानी के जगरातों से की थी। इसके बाद वह रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर प्रतिभागी पहुंची। वहां वह शो तो नहीं जीत पाईं, लेकिन एक सिंगर के तौर पर स्थापित हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज नेहा एक गाने के लिए करीब 8 लाख रुपये फीस लेती हैं। गायकी के मामले में श्रेया घोषाल का नाम भी बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। वह हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओं के गाने गा चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेया घोषाल एक गाने के लिए 15 से 20 लाख रुपये फीस लेती हैं। मीका सिंह ने दबंग खान सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक तमाम बड़े स्टार्स के गानों को अपनी जादुई आवाज से सजाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें गायकी के लिए प्रति गाने करीब 13 लाख रुपये मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीका सिंह भारत के सबसे अमीर सिंगर्स में से एक हैं। मीका सिंह किसी ब्रांड की एंडोर्समेंट के लिए भी लाखों रुपये चार्ज करते हैं।