राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर में बाणगंगा थाना पुलिस ने बिल्डर सुनील भाटिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने रो-हाउस बनाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे हैं। बिल्डर पर पूर्व में भी कईं आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रभात हाइट्स लालबाग रोड़ निवासी खुशबू शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है। आइटी कंपनी में नौकरी करने वाली खुशबू से वादा किया था कि वह तिरुमाला सोलिटियर के नाम से रो-हाउस बना कर देगा। आरोपित ने करीब 34 लाख रुपये एनईएफटी और नकद के माध्यम से ले लिए।





