राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कुछ लोग पैसा तो खूब कमाते हैं लेकिन उनके हाथ में पैसा टिक नहीं पाता। किसी न किसी चीज में पैसा खर्च हो जाता है। जिससे ऐसे लोगों को आगे चलकर आर्थिक तंगी तक का सामना करना पड़ जाता है। ज्योतिष और वास्तु की माने तो ऐसा राहु और शनि की बुरा दशा के कारण होता है। ऐसे में इन ग्रहों की मजबूत करने की जरूरत होती है। वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने और धन की बचत करने के लिए एक बेहद ही आसान उपाय बताया गया है। ये उपाय के काले तिल से जुड़ा। जानिए काले तिल का कैसे करें इस्तेमाल जिससे धन में होने लगे वृद्धि।
अगर आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती तो सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा गंगाजल भी डाल लें। फिर इसमें कुछ काले तिल मिलाएं और इस जल को शिवलिंग पर चढ़ा दें। जल चढ़ाते समय ओम् साम्ब सदाशिवाय नमः का मन ही मन जाप करते रहें। रोजाना ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।
अगर घर में बरकत नहीं होती है तो सुबह उठकर स्नान के बाद एक मुठ्ठी में काले तिल लेकर उसे छत पर डाल दें। कहते हैं पक्षी तिल के दानों को चुगते हैं तो घर में बरकत आने लगती है। इस उपाय को सूर्योदय से पहले करें। अगर किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो कुछ काले तिल लेकर परिवार के सदस्यों के सिर पर से उबारकर उसे घर की उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे।