राष्ट्र आजकल/गोपाल राठौर/सारंगपुर राजगढ़ / वर्षों से आवागमन के दौरान फिसल कर चोटिल हो रहे लोगों को देखते हुए समाजसेवी लोगों के द्वारा जनहित में सड़क की मरम्मत कर दी नगर के नाना गोया से निकले दो सड़क मार्ग एक तलेन तथा दूसरा मगराना की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर लोगों का आना जाना लगा रहता है रतन सड़क मार्गों प्रमुख रूप से आवागमन के लिए सदर बाजार मुख्य मार्ग से आवागमन में वाहनों को उक्त सड़क पर चढ़ने के लिए काफी परेशानी होती थी तथा बाइक सवार वाहन चालक आवागमन के दौरान सड़क की वोट लगने के कारण गिरकर चोटिल होते थे परंतु उक्त सड़क मार्ग की लोक निर्माण विभाग सहित ग्राम पंचायत के द्वारा अनदेखी के चलते कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसको देखते हुए समाजसेवी बाबू अंसारी के नेतृत्व में स्वयं के ट्रैक्टर से मुरम एवं चूरी डालकर लोगों के सहयोग से नाना गोया तलेन रोड की सड़क के गड्ढे को भरा गया इस दौरान समाजसेवी इस्माइल खा मंसूरी रफीक खा मंसूरी हजारी लाल मालवीय बाबू शाह लालूराम मालवीय कैलाश मालवीय नूरुद्दीन अंसार अंसारी सहित ग्रामीण जन लोगों के द्वारा उक्त सड़क की मरम्मत की ताकि आगे चलकर कोई हादसा ना हो समाजसेवी लोगों के द्वारा मानवता वाले कार्य की ग्रामीणों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है