राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। साउथ इंडस्ट्री की फिल्में इस समय कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्मों को कांटे की टक्कर दे रही हैं। साउथ सिनेमा में ऐसी कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं जो एक दम यूनिक हैं इसलिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। हिंदी भाषी दर्शकों को भी साउथ की फिल्मों का एक्शन और कहानियां बहुत पसंद आती हैं। आज के समय में साउथ के स्टार्स को न सिर्फ देश भर में बल्कि दुनियाभर में जाना जाता है। इन साउथ एक्टर्स की फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही हैं इस के साथ ही ये एक्टर्स में अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते हैं। आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ दक्षिण भारतीय अभिनेताओं की जो अपनी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में शायद ही कोई ऐसा हो जो रजनीकांत को न जानता हो। रजनी कांत एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें देश के साथ विदेशों तक में जाना जाता है। फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। अगर बात करें रजनीकांत की कमाई अपनी एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ तक लेते हैं। अपनी एक फिल्म के लिए तो रजनीकांत ने ‘100 करोड़’ तक चार्ज किए हैं। उनकी ये फीस किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है। फिल्म फीस के मामले में रजनीकांत ने बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फेमस एक्टर और एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। साउथ सुपरस्टार प्रभास को उनकी फिल्म बाहुबली के बाद पूरे देश में जाना जाता है। इस फिल्म के दोनों भाग सुपरहिट साबित हुए थे। प्रभास ने 2019 में अपनी फिल्म साहो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अगर बात करें प्रभास की कमाई की तो वह एक फिल्म के लिए तकरीबन 35 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।