राष्ट्रआजकल / हीरा सिंह उईक / सिंगारपुर, मंडला / राम जन्मभूमि अयोध्या से दर्शन करके लौटे भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला के कार्यकर्ताओं का ग्राम बिसौरा में तिलक वंदन कर स्वागत किया वहीं रामलला की जन्मभूमि की माटी को स्पर्श कर युवा आवविभौर हो गये सभी ने अयोध्या की माटी का पूजन करते हुए रामजन्मभूमि की जय के जयकारे लगाये. भागीरथ सेवा विकास परिवार के कार्य अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि संगठन कार्य योजना तैयार करने हेतु अयोध्या को चुना गया था जहां भगवान श्रीराम की जन्मस्थली के दर्शन के साथ साथ संगठन की कार्य योजना भी तैयार की गई जिससे संगठन के संचालन में सुविधा होगी. हमारे द्वारा अयोध्या की माटी भी लाई गई है जिससे प्रेरणा लेकर युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में संलग्न कराना है. अब बीएसव्हीपी का हर कार्यकर्त्ता अपने दिन की शुरुआत इसी माटी के पूजन के साथ करेगा जिससे भगवान राम की विशेष कृपा प्राप्त होगी और हम राष्ट्रनिर्माण के कार्य में सफल हो पायेंगे।