राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स हैं। शुरू से ही इसे काफी लोकप्रियता मिली है। यही वजह है कि व्हाट्सएप समय समय पर अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने का लिए नय नय फीचर्स लाता रहता है। करोड़ों लोग अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इंस्टेंट मेसेजिंग की सुविधा देने वाले इस ऐप ने लोगों के कई काम आसान कर दिए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप को केवल अंग्रेजी भाषा में ही नहीं बल्कि इसेक अलावा भी कई अन्य भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। यही वजह है कि आज विश्व भर में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके लिए भी अंग्रेजी भाषा सुविधापूर्ण नहीं है और आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसकी भाषा को बदलकर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप की भाषा को बदलना बेहद आसान है, इसकी भाषा को बदलने के लिए आपके पास दो तरीके होते हैं। पहले तरीके के तहत यूजर्स को स्मार्टफोन की भाषा को बदलना होगा। क्योंकि वॉट्सऐप आपके फोन की डिफॉल्ट भाषा के अनुसार ही कंवर्ट हो जाता है। इसलिए आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर लैंग्वेज को अपनी पसंदीदा भाषा में बदल सकते हैं। जिससे आपका व्हाट्सएप भी उसी भाषा में बदल जाएगा।