राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोजपुरी सिनेमा पर संकट के बदल के बादल छाए हुए है। लेकिन खुशी की बात ये है कि अब भोजपुरी की ज्यादातर फिल्में सैटेलाइट चैनल पर रिलीज हो रही है। इससे भोजपुरी सिनेमा के कंटेंट में काफी सुधार आया है। सिनेमा हॉल में जब फिल्में रिलीज होती थी तो उनमें ज्यादातर अश्लील कंटेंट होते थे। लेकिन, जब से सेटेलाइट के लिए फिल्में बनने लगी है तबसे पारिवारिक और साफ सुथरी फिल्में बन रही हैं। इसकी वजह ये है कि चैनल के दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्में देखते हैं। चलिए इस खास रिपोर्ट में आपकी मुलाकात कुछ ऐसे खास लोगों से कराते हैं, भोजपुरी सिनेमा जिनके लिए सांस लेने से कम नहीं है भोजपुरी की पहली कतार के कलाकारों में शामिल हीरो दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को लेकर ‘गबरू’ फिल्म बना चुके निर्माता मुकेश पांडे कहते हैं, ”आज भोजपुरी फिल्मों के खरीदार नहीं हैं। कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर भोजपुरी फिल्म को हाथ नहीं लगा रहा है। अगर निर्माता के पास दस से पंद्रह लाख रुपये फालतू हैं तो ही वह खुद फिल्म रिलीज कर सकता है। लेकिन इसमें भी रिस्क है। इस बात की कोई गारंटी नहीं कि आप थियेटर में खुद फिल्में रिलीज करके पांच हजार रुपये तक भी कमा सके। इसलिए अब ज्यादातर निर्माता सैटेलाइट के लिए ही फिल्में बना रहे हैं क्योंकि यह सेफ बिजनेस है। मैं खुद सात आठ फिल्में अलग अलग चैनलों के लिए बना रहा हूँ ।’
आज की तारीख में ‘भोजपुरी सिनेमा’, ‘बी फोर यू भोजपुरी’, ‘दबंग भोजपुरी’, ‘संगीत भोजपुरी’, ‘बिग मैजिक भोजपुरी’, ‘भोजपुरी सिनेमा टीवी’ जैसे कई भोजपुरी चैनल चल रहे है। भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता बालेश्वर सिंह कहते हैं, ”आने वाले समय में और भी भोजपुरी चैनल खुलेंगे क्योंकि दर्शकों की डिमांड बढ़ रही है। फिल्में थियेटर में रिलीज हो या चैनल पर, इससे हम कलाकारों को कोई फर्क नहीं पड़ता। आज भोजपुरी फिल्में खूब बन रही हैं, हम जैसे कलाकार व्यस्त हैं। इससे अच्छी बात एक कलाकार के लिए और क्या हो सकती है?’