राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सोशल मीडिया ने हमारे समाज को एक वर्चुअल रूप दिया है। इसके आने के बाद से लोग डिजिटल रूप से एक साथ जुड़ गए हैं। आज बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीते कुछ सालों में इंस्टाग्राम का क्रेज युवाओं के बीच काफी तेजी से बढ़ा है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों में करोड़ों यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज बड़ी मात्रा में यूजर्स अपनी जिंदगी के खास पलों को इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम के ऐसे कई फीचर्स हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। उन्हीं में से एक फीचर है स्टोरी शेयरिंग का। आज बड़े पैमाने पर लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपने खास पलों की स्टोरी को शेयर करते हैं। हालांकि, किसी व्यक्ति की स्टोरी को जब भी आप क्लिक करके देखते हैं, तो संबंधित व्यक्ति को इस बारे में पता चल जाता है। वहीं अगर आप चुपके से यूजर को बिना बताए उसकी इंस्टा स्टोरी को देखना पसंद करते हैं, तो इसे आप एक खास ट्रिक की मदद से कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये काम आप दूसरी ट्रिक की मदद से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करना है। कुछ देर तक जब सभी स्टोरी लोड हो जाएं। उसके बाद फोन का फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इसके बाद आप बिना शो हुए किसी भी यूजर की इंस्टा स्टोरी को व्यू कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। इस बात का खास ध्यान रखें कि कभी भी फोन में किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड न करें। इन्हें डाउनलोड करने पर आपके फोन में मैलवेयर अटैक भी हो सकता है।