राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई गाना सुनना चाहते हैं लेकिन उसके बोल याद नहीं आते। ऐसे में बहुत परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब YouTube ने आपकी परेशानी को दूर कर दिया है। अब आप YouTube Music पर गुन-गुनाकर गाने सर्च कर सकेंगे। YouTube ने इसका अपडेट जारी कर दिया है जो कि धीरे-धीरे लोगों को मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube एप में अब गुन-गुनाकर सर्च करने के लिए एक अलग से सर्च बार मिला है। इस फीचर को पहली बार बीटा टेस्टिंग में पिछले साल अक्तूबर में मोबाइल एप पर देखा गया था। नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी म्यूजिक बोलकर, गाकर और गुन-गुनाकर सर्च कर सकेंगे। पिक्सल फोन यूजर्स के पास Now playing फीचर भी है जिसकी मदद से वे किसी म्यूजिक को सर्च कर सकेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही YouTube ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को 10 अन्य देशों में लॉन्च किया है जिनमें अजरबैजान, कजाकिस्तान, लीबिया, मोरक्को, रियूनियन, तंजानिया, युगांडा, यमन, जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हैं।