भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | सारी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। भारत में तो इस महामारी से हाहाकार मचा है। ऐसे में दवाओं और इलाज के साथ जगह जगह प्रार्थनाएं भी की जा रही है। ऐसी ही एक प्रार्थनारत तस्वीर शेयर की है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने।
कहते हैं दुआओं में बड़ा असर होता है। सच्ची प्रार्थना ईश्वर तक पहुंचती है। बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसी तस्वीर की है जो आज के हालात को बखूबी बयान कर रही है। इस तस्वीर में पृथ्वी अस्पताल के बिस्तर पर बीमार पड़ी है और बाकी ग्रह उसके आसपास खड़े होकर उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। इनमें से किसी के हाथ में फूल हैं, किसी के हाथ में तोहफा तो कोई मिठाई लिये खड़ा है।दरअसल ये सांकेतिक तस्वीर है जिसमें मौजूदा हालात दिखाए गया हैं कि किस तरह कोरोना महामारी के कारण धरती बुरी तरह हताहत है। और उसकी हालत को देख बाकी सब परेशान है और बेहतरी की कामना के लिए इकट्ठे हो गए हैं। ये तस्वीर हमें प्रेरणा देती है कि इस महामारी से लड़ने के लिए हमें भी एकजुट होना पड़ेगा और तमाम एहतियात और सतर्कता बरतनी होगी। एक दूसरे के प्रति सहानुभूति और सदिच्छा के साथ ही हम इस संकटकाल से बाहर निकल सकते हैं। अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है ‘प्रार्थनाएं..गेट वेल सून।’ हम सब भी आज यही चाह रहे हैं कि सब जल्द ठीक हो जाए और इसके लिए सभी प्रार्थना भी कर रहे हैं। उम्मीद है ये साझा प्रार्थना असर करे और दुनिया पहले की तरह सुंदर हो जाए।