राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कस्बे से गुजरने वाले स्टेट-हाई वे 37 ए पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। पिकअप के पलट ने से उसमें रखी क्रेशर के उपयोग में आने वाली जाल हाई वे पर बिखर गई। जालों के बिखर जाने से हाई वे जाम हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल जालों को सुरक्षित वाहन मालिक के सुपुर्द किए अपितु जाम खुलवाकर आमजन को राहत दिलाई।गनीमत यह रही की पिकअप के पलटने से चालक बाल-बाल बच गया। हैडकांस्टेबल लालाराम मीणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक पिकअप वाहन दूदू से बांरा जा रहा था। वाहन में क्रेशर मशीन के काम आने वाली जाल रखी थी। तेज गति से आ रही पिकअप का पचेवर-पारली के मध्य संतुलन बिगड़ जाने से वह पलट गई।वाहन के पलट जाने से वाहन तो क्षतिग्रस्त हो गया परन्तु वाहन चालक जयकुमार पुत्र रामनाथ बैरवा निवासी हरसौली थाना दूदू बाल-बाल बच गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने अवरुद्ध मार्ग से अवरोधक बनी क्रेशर जालों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।