राष्ट्र आजकल/ न्यूज़ डेस्क
इन दिनों ओटीटी पर वेब सीरीज की भरमार है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति लोगों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मेकर्स तरह-तरह के कंटेंट उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन अगर आप भी वही पुराने रोमांस, हॉरर, कॉमेडी और क्राइम कंटेंट को दख बोर हो चुके हैं तो हम आपके लिए लाए पांच ऐसी एक्शन से भरपूर सीरीज जिसे देख आप अपना भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं।
पाताल लोक
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित वेब सीरीज पाताल लोक दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। सीरीज की कहानी एक दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर हाथीराम के इर्द गिर्द घूमती है। इस सीरीज में एक पत्रकार की हत्या की साजिश में गिरफ्तार चार अपराधियों की कहानी दिखाई गई है। पहले भाग की लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स ने इसके दूसरे भाग का भी एलान कर दिया।
रंगबाज
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
90 के दशक के गोरखपुर की देहाती पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज रंगबाज अपराध, खून, वासना और गंदी राजनीति भरपूर है। इस सीरीज को जी5 की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था। सीरीज में बताया गया है कि कैसे कोई इंसान हालात से मजबूर होकर अपराधी बनता है।
भौकाल
ओटीटी प्लेटफॉर्म- एम एक्स प्लेयर
वेब सीरीज भौकाल के दोनों ही दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। इ सीरीज ने अपनी रिलीज के बाद ही धूम मचा दी थी। क्राइम और एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज में मोहित रैना एसपी सिकेरा के किरदार में हैं। इसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

मिर्जापुर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
अली फजल, पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और दिव्येंदु शर्मा स्टारर मिर्जापुर ओटीटी की लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक हैं। इस सीरीज का एक-एक किरदार और डायलॉग खूब हिट हुए थे। मिर्जापुर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस वेब सीरीज में तमंचो का व्यापार और गोलियों की भरपूर बौछार दिखाई गई है।
स्टेट ऑफ सीज 26/11’
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
‘स्टेट ऑफ सीज 26/11’ मुंबई में हुए 26/11 हमले पर आधारित है। आतंकी हमले की सच्चाई बताती इस सीरीज में भरपूर एक्शन और रोमांच है। इस सीरीज को अर्जन बाजवा और अर्जुन बिजलानी मुख्य किरदार में नजर आए हैं।
