राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, जबलपुर। मझगवां थानातंर्गत खिरहनी कला निवासी एक अधेड़ उम्र के किसान ने खेत की मेढ़ पर स्थित पेड़ में फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार कुर्मी ने सूचना दी कि वह खेती किसानी करते थे। उसके पिता बिहारी लाल कुर्मी पटैल उम्र 55 वर्ष घर में तीन दिन से किसी से बात नहीं कर रहे थे और न ही ठीक से खाना खा रहे थे। उसने सुबह लगभग नौ बजे पापा से कहा कि इलाज करा देते हैं एवं साथ चलने के लिये कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद पिता बिहारी लाल ने कहा कि खेत में खाद डाल दो। पिता के कहने पर मैं खेत चला गया और शाम का आकर सो गया। उसके पिता बिहारीलाल रोजाना शाम को खेत देखने जाया करते थे, जो कि देररात तक वापस नहीं आए। जिस पर उनकी खोज में गया। जहां उसके पिता एक खेत की मेड़ में लगे पेड़ की डाल से गमछे के फंदे पर लटके थे, जिनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।