राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अफगानिस्तान के फैजाबाद में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 89 किमी पूर्व दिशा में जमीन से 112 किमी गहराई में था।
इससे पहले अफगानिस्तान में 22 जून को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें कम से कम 1000 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1500 से ज्यादा घायल हुए थे। US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था।