राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ठंडी हवाओं के कारण त्वचा संबंधी कई तरह की शिकायत बढ़ जाती हैं, खासकर लोगों में होंठ फटने की समस्या आम बात होती है। ठंडी हवा के कारण होंठ की नमी कम होने से फटने लगते हैं और रूखे लगने लगते हैं। उनकी रंगत भी उतरने लगती है। होंठों में नमी लाने और गुलाबी होंठ पाने के लिए लोग तरह तरह के ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि महंगे ब्यूटी उत्पाद केमिकल से भरपूर हो सकते हैं। सबसे पहले चुकंदर को उबाल लें। उबले हुए चुकंदर को छीलकर पीस लें अब चुकंदर के रस को छानकर उसमें नारियल का तेल मिलाएं।
कुछ घंटे फ्रिज में रखने के बाद इस मिश्रण में विटामिन ई और पेट्रोलियम जेली डालकर अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें कि लिप बाम को अधिक गीला न करके थोड़ा गाढ़ा रखना है। इसके एक बाॅक्स में भर लें और रोजाना सुबह व शाम में लगाकर होंठों को माॅश्चराइडज कर सकते हैं।