राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अगर आप रूखी त्वचा से परेशान रहती हैं तो केले का फेसपैक चेहरे पर लगाएं । जैसा कि आप सभी जानते हैं सर्दियों का मौसम आ रहा है। जिसका असर त्वचा पर भी पड़ता है। सर्दियों की हवा त्वचा की नमी छीन लेती है। जिससे रूखापन त्वचा में आ जाता है। इसलिए त्वचा की रोजाना देखभाल करना जरूरी होता है। नहीं तो त्वचा पर डलनेस दिखने लगती है। लेकिन अगर आप घरेलू नुस्खों को आजमाएंगी तो रूखी त्वचा से निजात लंबे समय के लिए मिल जाएगी। साथ ही चेहरा भी खिला-खिला दिखेगा। जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही डलनेस दूर करें उसे खिला और खूबसूरत दिखाएगा ओर आप भी जानते ही है के किले सेहत तो अच्छा होता ही है लेकिन आप स्किन पर पके केले इस तरह यूज करें । पके केले को मैश कर लें। फिर इसमे शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो लें। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा में कसावट आती है और ग्लो भी मिलता है। साथ ही घर के ये फेसपैक आपको किसी भी तरह के केमिकल के नुकसान से भी बचाते हैं।