राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2030 तक भारत में OTT का मार्केट 15 बिलियन डॉलर तक पहुंचने वाला है। ऐसे में ऑडियो सिस्टम का मार्केट भी बढ़ने वाला है। होम ऑडियो सिस्टम के मार्केट में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी देखने को मिली है। वर्क फ्रॉम होम के कारण लोग अपने घर पर ही थिएटर का आनंद लेना चाहते हैं। मिवी का दावा है कि Mivi 100W soundbar पहला मेड इन इंडिया साउंडबार होगा। Mivi 100W साउंडबार की बिक्री Mivi और Flipkart से होगी, हालांकि कंपनी ने कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। Mivi के मुताबिक इस साउंडबार को इन-हाउस डिजाइन किया गया है। नए साउंडबार के लॉन्चिंग की घोषणा पर मिवी के कोफाउंडर और सीएमओ मिधुला देवभक्तुनी ने कहा, ‘जब उपभोक्ता प्रौद्योगिकी की बात आती है, तो भारतीय बाजार में भारी मांग देखी जाती है, लेकिन दुर्भाग्य से, घरेलू आपूर्ति बहुत कम है। Mivi की स्थापना इसे बदलने और पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ ऑडियो डिवाइस पेश करने के लिए की गई थी। हम आगामी साउंडबार के साथ अपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए रोमांचित हैं, जो पूरी तरह से हमारे हैदराबाद विनिर्माण संयंत्र में निर्मित होंगे।