राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ! एअर इंडिया ने मंगलवार को 470 विमानों के ऑर्डर के साथ दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील फाइनल कर ली। इसके लिए उसने फ्रेंच कंपनी एयरबस और अमेरिकी कंपनी बोइंग से सौदा किया है। एअर इंडिया को एयरबस 250 और बोइंग 220 विमान देगा। एयरबस इसी साल के अंत तक विमानों की डिलीवरी भी शुरू कर देगी। दोनों डील करीब 11.11 लाख करोड़ की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबस के साथ हुई डील करीब 100 अरब डॉलर की है। इसके तहत 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट, 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट मिलेंगे। वहीं बोइंग से हुई डील 34 अरब डॉलर की है। इसके तहत एअर इंडिया को 190 B737 मैक्स विमान, 20 B787 विमान और 10 B777 एक्स विमान की डिलीवरी होगी।
इसके अलावा एयर इंडिया के पास बोइंग से 70 और विमान खरीदने का विकल्प है, जिससे सौदे का कुल बजट 45.9 अरब डॉलर हो जाएगा। यानी 3.80 लाख करोड़ रुपए।
एयरबस के साथ हुई डील के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ मौजूद रहें। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी शामिल हुए। वहीं बोइंग के साथ हुए सौदे की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी। उन्होंने इस डील को ऐतिहासिक बताया।
इस दौरान एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, एअर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कैंपबेल विल्सन और एयरबस के CEO गिलाउमे फाउरी भी मौजूद थे।एयरबस के CEO ने इस डील को ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा- एयरबस की मदद से एअर इंडिया अपने बदलाव की कहानी लिखेगा।