राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को दो विमान खतरनाक ढंग से एक दूसरे के करीब आ गए। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है जिससे कई लोगों की जान बच गई।
कोलकाता एयरपोर्ट पर दरभंगा जा रहे इंडिगो के एक विमान ने चेन्नई जाने के लिए क्लियरेंस का इंतजार कर रहे विमान को टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान दोनों विमानों को पंख के हिस्से आपस में टकराए जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
DGCA के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना इंडिगो की ए320 वीटी-आईएसएस फ्लाइट और एअर इंडिया एक्सप्रेस 737 वीटी-टीजीजी के बीच की है। इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी-वे से गुजर रही थी तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया था। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के पंख का एक हिस्सा जो टकराया गया वह रनवे पर गिर गया, जबकि इंडिगो विमान के पंख में डेंट आ गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस दुर्घटना के बाद समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे पर हमारा एक विमान तमिलनाडु के चेन्नई जाने के लिए क्लियरेंस का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान दूसरी एयरलाइन कंपनी के प्लेन का विंग टिप उससे लड़ गया था।