डेटा के अलावा अपने उपभोक्ताओं को कैसे जोड़े रखा जाए, इसके लिए रिलायंस जियो (R-Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) अपने यूजर्स को फ्री में OTT सेवाएं दे रहीं हैं. डेटा की जंग में टेलीकॉम कंपनियां रोजाना नए नए प्लान्स निकाल रही हैं.

Disney+Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये का आता है. डेटा के अलावा अपने उपभोक्ताओं को कैसे जोड़े रखा जाए, इसके लिए रिलायंस जियो (R-Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) अपने यूजर्स को फ्री में OTT सेवाएं दे रहीं हैं. डेटा की जंग में टेलीकॉम कंपनियां रोजाना नए नए प्लान्स निकाल रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अब एयरटेल ने दो नए प्री-पेड प्लान (Pre paid plan) पेश किए हैं.
नए प्लान में ग्राहकों को फ्री में एक साल के लिए Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
448 रुपये का प्लान:
एयरटेल के इस प्लान में रोज 3GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे. इसमें एयरटेल थैंक्स की सभी सुविधाएं हैं लेकिन इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
599 रुपये का प्लान:
इस प्लान में आपको एक साल के लिए फ्री में Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है. एयरटेल के 599 रुपये वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS भी मिलेंगे, साथ ही एयरटेल थैंक्स की सभी सुविधाएं मिलेंगी.
बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड ग्राहकों को फ्री में 1000GB डेटा देने का ऐलान किया है, लेकिन ये ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए ही है.