राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । जिले के गंगापुर सिटी एसीबी ने महू कला चौकी के प्रभारी को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। आरोपी एसआई वीरेंद्र सिंह 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने एक केस में नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल एसीबी मौके पर मौजूद है। जहां आरोपी एसआई के पास मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
एसीबी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमें में परिवादी के परिजनों का भी नाम था। मामले की जांच वीरेंद्र सिंह के पास थी। उन्होंने परिवार के कुछ लोगों का नाम निकालने के लिए कुल 5 हजार की रिश्वत की मांग की थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया।
सत्यापन के दौरान 11 फरवरी को आरोपी ने 2 हजार की रिश्वत ली। इसके बाद आज परिवादी से 3 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। फिलहाल मौके पर जांच जारी है। गौरतलब है कि आरोपी वीरेंद्र सिंह कोतवाली थाने के भी कार्यवाहक थानाधिकारी भी हैं।