राष्ट्र आजकल/प्रवीण कुमार नागले/ खातेगांव देवास/खातेगांव :- म प्र अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संगठन (अजास ) के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शांताराम बोहरे की अध्यक्षता में दिनांक 27 दिसंबर 2021 सोमवार को तहसील खातेगांव में प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में आगामी कार्य योजना बनाते हुए निम्न बिंदुओं पर अंतिम निर्णय लेकर संगठन के हित में निम्न दिशा निर्देश जारी किए ! ( 1 ) प्रांत के समस्त पदाधिकारियों को शामिल करते हुए निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31 दिसंबर 2021 की स्थिति में संगठन के हित में आपके द्वारा किए गए कार्य का संपूर्ण विवरण सभी पदाधिकारी पेश करें ! ( 2 ) समस्त संभाग अध्यक्ष एवं समस्त जिला अध्यक्ष तथा तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि आप की नियुक्ति दिनांक से 31 दिसंबर 2021 तक समाज के हित में किए गए कार्य का संपूर्ण ब्यौरा प्रांतीय कार्यालय को निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करें ! ( 3 ) समस्त पदाधिकारी गण जिन्होंने संगठन की सदस्यता आज तक नहीं ली है वह 31 दिसंबर 2021 तक सदस्यता प्राप्त करें अन्यथा उनका पद निरस्त माना जावेगा ! ( 4 ) समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों पर भी यह निर्देश लागू होंगे ! ( 5 ) आपके द्वारा दिया गया ब्यावरा को होने वाली प्रांतीय बैठक मैं दिनांक 2 जनवरी 2022 रविवार को रखा जावेगा ! आजास के समस्त पदाधिकारियों को नव वर्ष 2022 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ! बैठक में उपस्थित वरिष्ठ प्रांतीय पदाधिकारीगण :— कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री विजय पवार, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल कौशिक, कार्यालय प्रांतीय सचिव श्री मृणाल लोदवाल, प्रांतीय सचिव श्री डॉ. जी पी कटारिया, प्रांतीय सह सचिव श्री हरिप्रसाद हरियाले, प्रांतीय प्रवक्ता श्री हरिप्रसाद राठौर, उज्जैन संभाग महासचिव श्री जगदीश पिपलोदिया सरपंच साहब, ब्लॉक सचिव श्री जगदीश निशोद, तहसील सचिव पवन शिवरा ! आदि की उपस्थिति में बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई और सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए संगठन के लिए मंगल कामना की !