राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। हर बात को कहने का एक सही समय होता है। अक्सर लोग गलत समय पर ऐसी बात कह जाते हैं, जो उन्हें उस समय करना सही नहीं था। ऐसी स्थिति में सामने वाला शख्स आपसे नाराज हो सकता है। रिलेशनशिप का भी यही नियम है। वैसे तो पार्टनर से आप हर तरह की बात कह सकते हैं लेकिन उस बात को कहने का सही समय चुने। कई बार पार्टनर का मूड सही नहीं होता और उस समय अगर आप कोई बात कहते हैं तो रिश्ता बिगड़ भी जाता है। पूरा दिन ऑफिस में काम के बाद जब आप घर पहुंचते हैं, तो अपने पार्टनर से घंटों दूर रहने के बाद मुलाकात होती है। घर वापस आने के बाद आपको थोड़ा सोच समझ कर बात करने की जरूरत होती है। चार बातें हैं जो ऑफिस से लौटकर कभी भी पार्टनर से नहीं करनी चाहिए। इन बातों को कहने से आपका पार्टनर, जो आपका बेसब्री से ऑफिस से लौटने का इंतजार कर रहा होगा, वह नाराज हो सकता है। बाहर से घर आते ही अपने पार्टनर की गलतियों पर बात न करें। अगर आपको उनकी कोई बात बुरी लगी हो या किसी बात से परेशान हों तो भी ऑफिस से घर आकर तुरंत उनकी गलतियों पर चर्चा करने न बैठ जाएं। ऐसा करने से आप दोनों में विवाद हो सकता है। जब आप ऑफिस से घर वापस आते हैं तो हो सकता है कि आप थके हों या काम के लोड के कारण आपका मूड सही न हो, किसी परेशानी में हो लेकिन इन सब बातों का असर घर पर आपका इंतजार कर रहे पार्टनर पर न पड़े। उन पर गुस्सा न करें। बेरुखी के साथ बात न करें।