राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । साल 2022 के जुलाई महीने तक तकरीबन 103 फिल्में रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों की वजह से भारतीय बॉक्स ऑफिस ने अब तक करीब 5614.04 (ग्रॉस) करोड़ रुपये की कमाई की है। यदि हम अलग-अलग भाषा में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में तेलुगू इंडस्ट्री का नाम सबसे पहले आएगा। क्योंकि तेलुगू भाषा में इस साल लगभग 56 फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं हिंदी भाषा में केवल 42 फिल्मों ने ही सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन किया है। यानी फिल्मों की संख्या में तेलुगू इंडस्ट्री ने बढ़त हासिल कर ली है। अब सवाल यह उठाता है कॉलीवुड या तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल ‘विक्रम’ और ‘बीस्ट’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। बता दें कि तेलुगू भाषा में इस साल 40 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसकी वजह से यह साउथ की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म इंडस्ट्री बन गई है। जी हां, तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने सात महीनों में ग्रॉस 847.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हिंदी भाषा में रिलीज हुई फिल्मों की बदौलत भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब तक 1907.24 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं। हालांकि इस पूरी कमाई में से करीब 35 फीसदी हिस्सा इस साल रिलीज हुई सिर्फ दो फिल्मों ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ से आया है। अब सबकी नजरें अगस्त में रिलीज होने वाली ‘रक्षा बंधन’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’, सितंबर में दस्तक देने वाली ‘विक्रमवेधा’ और दिसंबर में आने वाली ‘सर्कस’ पर टिकी हुई हैं।