राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। शादी पर अब तक कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ गई हैं, जिसमें मेहमानों से लेकर वेडिंग के वेन्यू तक की बात की गई है। दावा है कि कपल 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंधेगा। इन सब खबरों के बीच कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में भी आलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। शादी से पहले घर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। घर में शुरू हुईं तैयारियां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तैयारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरके हाउस की झलक देखने को मिली है, जिसे काफी सारे लोग मिलकर दुल्हन की तरह सजाने का काम कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग घर के बालकनी वाले एरिया में खड़े हुए हैं और वहां पर डेकोरेशन का काम कर रहे हैं। इसके अलावा, पूरे बंगले में लाइट्स की लड़िया लटका दी गई हैं, जो रात में जलने के बाद काफी शानदार लगने वाली है। इस वीडियो ने आलिया और रणबीर के फैंस को और ज्यादा एक्साइडेट कर दिया है। हालांकि, रणबीर कपूर की मां और अभिनेत्री नीतू कपूर से जब भी इस शादी के बारे में पूछा जा रहा है तब वह कोई भी सीधा जवाब नहीं दे रही हैं। नीतू कपूर का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ, जिसमें पैपराजी नीतू कपूर से शादी के बारे में सवाल करते हैं तो वह जवाब में कहती हैं, ‘किसकी।’ इस पर पैपराजी कहते हैं, ‘आरके सर की।’ पैपराजी की इस बात का सीधा जवाब ना देते हुए नीतू कपूर कहती हैं, ‘तारीख है कुछ? भगवान जाने।’ नीतू कपूर के जवाब सुनकर एक पैपराजी ये भी पूछता है, ‘कोई 14 अप्रैल बोल रहा है कोई 15 अप्रैल। आप ही बता दो।’ इस पर नीतू ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं तो बोल रही हूं की हो गई।’