राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। हर बार उनका लुक ऐसा होता है जो कोई भी लड़की पसंद करे। अपनी फिल्म गंगूबाई के प्रमोशन के लिए जहां वो सफेद रंग की शानदार साड़ियों से हर किसी का ध्यान खींच रहीं थीं। वहीं इस बार आलिया का लुक परफेक्ट ब्राइडमेड्स के लिए है। लहंगे में आलिया भट्ट का फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं इस लुक को कंटेप्रेरी बनाते हुए आलिया ने दुपट्टा कैरी नहीं किया है। वहीं बात करें आलिया के स्टाइल की तो मिस भट्ट ने एक बार फिर आउटफिट को हाईलाइट करने के लिए मिनिमम एक्सेसरीज कैरी की है। इस लहंगे के साथ आलिया ने गुलाबी रंग की मैचिंग की ईयररिंग्स पहन रखी है। वहीं बात करें मेकअप की तो ड्यूई बेस मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक और ब्लैक आईलाइनर मैच किया गया है। वहीं बीमिंग हाईलाइटर लुक्स को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। जिसे आलिया ने बालों में स्लीक पोनीटेल की मदद से पूरा किया है। आलिया भट्ट की ऐसी तस्वीर को देखते ही उनके फैंस क्रेजी हो गए हैं। और जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है शी इज लुकिंग लाइक ए प्रिंसेज। वहीं आलिया के आउटफिट को एक यूजर ने पसंद करते हुए लिखा है ये कोई शक नहीं कि अब ये मेरा ड्रीम लंहगा है।