राष्ट्र आजकल/लालजी राय/ उमरिया
उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में चौकी प्रभारी विजय सेन की अध्यक्षता पर शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें चौकी प्रभारी विजय सेन जी द्वारा शांति एवं सौहार्द पूर्वक विजयादशमी त्यौहार मनाने की अपील की गई साथी प्रतिमाओं का जुलूस नियमित समय पर निकाले और ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया विसर्जन कुंड में ही विसर्जन करें साथ चल समारोह के समय डीजे साउण्ड पर अश्लील गाना बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा अगर कोई व्यक्ति अश्लील गाने बजाते पाया गया अथवा शिकायत मिली तो संबंधित डीजे वाले के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी शासन के गाइडलाइन अनुसार ही कम डेसीबल पर साउंड डीजे बजाया जाएं पुलिस बल जगह जगह पर तैनात रहेगी सामाजिक तत्वों पर विशेष पुलिस नजर बनाए रखेगी, कोई अगर दंगा या लड़ाई करता है कार्यवाही की जाएगी वही ग्रामीणों ने भी अपनी राय रखी उपस्थित रहे पत्रकार रमाकांत तिवारी, भागवत द्विवेदी विकास श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव राजर्षि मिश्रा नागेन्द्र मिश्रा विनोद तिवारी उत्तम सिंह महेंद्र सिंह बृजेश गुप्ता प्रशांत सोनी रविश बर्मन मधुर चंद्र गुप्ता अमित गुप्ता केदार सोनी तुलसी कचेर बृजमोहन श्रीवास्तव पवन गुप्ता सत्यपाल गुप्ता मनोज श्रीवास्तव दिन्नू कचेर पुनीत सोनी, चौकी स्टाफ asi गिरिराज खन्ना, गौरव तिवारी,होम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या पर ग्रामीण उपस्थित रहे।