मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड लटेरी के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
राष्ट्र आजकल/ बबलू शर्मा/ लटेरी विदिशा
अम्बेडकर जयंती के अवसर लटेरी विकासखंड के बलरामपुर सेक्टर के प्रसफुटन ग्राम बरखेड़ा घोसी में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रसफुटन समितियो के अध्यक्ष/सचिव , नवांकुर hnसंस्थायें,समस्त मेन्टर्स एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के जिला कार्यवाह आदरणीय हरिनारायण जी, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज जी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में ग्राम में स्थित डॉक्टर साहब की मूर्ति पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया गया। माल्यार्पण उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक आशीष जैन ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराते हुए भीमराव अंबेडकर जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही मुख्य वक़्ता के रूप में उपस्थित जिला कार्यवाह जी ने डॉक्टर साहब के बारे उपस्थित जन समुदाय को अपने उद्बोधन में विस्तारपूर्वक उनके जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण संस्मरणों पर प्रकाश डाला,अगले वक्ता के रूप में उपस्थित मनोज जी ने भी अपने विचारों के माध्यम से डॉक्टर साहब के बारे में प्रकाश डाला,परामर्श दाता सुखदीप सिंह राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जितेंद्र धाकड़,नीलेश धाकड़, भवर सिंह,संजीव धाकड़,छोटू ब्रजेश धाकड़,धाकड़,नवांकुर संस्था से रविशंकर धाकड़ ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।