राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अमेजफिट ने भारतीय बाजार में अपनी दो स्मार्टवॉच Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। Amazfit की इन दोनों स्मार्टवॉच के फीचर्स काफी हद तक एक ही जैसे हैं। दोनों वॉच में बड़ा अंतर GPS का है। Amazfit Bip 3 Pro में जीपीएस के साथ चार सैटेलाइट पॉजिशन का सपोर्ट है। दोनों में 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है और 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro में प्लास्टिक केस है और साथ में सिंगल क्राउन दिया गया है। वॉच में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास का प्रोटेक्शन और डिस्प्ले एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग प्रोटेक्शन के साथ आती है। दोनों वॉच केस साथ सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है। Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro दोनों वॉच में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग आदि शामिल हैं। Amazfit Bip 3 में जीपीएस नहीं है, जबकि Bip 3 Pro में इन बिल्ट जीपीएस दिया गया है। हेल्थ के लिए Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लज ऑक्सीजन ट्रैकर आदि दिए गए हैं।